Header Ads

मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने यदि 30 जून तक मानव संपदा पोर्टल पर अपने सेवा विवरण के बारे में डाटा अपलोड नहीं किया या पूर्व में अपलोड किए गए डाटा का सत्यापन नहीं किया तो उनका वेतन भुगतान रोक दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग अपने सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करवा रहा है। शिक्षकों को पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करने, पूर्व में अपलोड किए गए विवरण का सत्यापन करने और इसमें हुई गलती को दूर करने के लिए आवेदन करने की खातिर अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पोर्टल पर सेवा विवरण और उसके सत्यापन में रुचि नहीं ली। लिहाजा पोर्टल पर विवरण अपलोड करने और उसका सत्यापन करने की समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।