Header Ads

देश के 56% बच्चों को ई-लर्निंग के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं

देश के 56% बच्चों को ई-लर्निंग के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं

महामारी के दौर में लॉकडाउन के हालात होने के दौरान भले ही ऑनलाइन पढ़ाई का शोर मचा हो,
लेकिन सत्यता यह है कि देश के 56 फीसदी बच्चे 'ई-लर्निंग' का लाभ उठा ही नहीं सकते।
इन बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अनिवार्य उपकरण के तौर पर स्मार्टफोन ही उपलब्ध नहीं है। एक एनजीओ ने यह दावा करीब 42883 छात्रों पर सर्वे के बाद किया। इस सर्बे के दौरान महज 43.99 फीसदी बच्चों ने बताया कि उनके घर में स्मार्टफोन मौजूद है, जबकि अन्य 43.99 फीसदी बच्चों ने बात कही। सर्वे में शामिल 12.02 फीसदी बच्चे ऐसे थे, जिनके पास स्मार्टफोन या बेसिक फोन मौजूद नहीं था। एजेंसी