Header Ads

MHRD मिनिस्टर ने कहा- मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक, ऑनलाइन क्लास से रहेंगे मुक्त

MHRD मिनिस्टर ने कहा- मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक, ऑनलाइन क्लास से रहेंगे मुक्त

लॉकडाउन में स्कूल-कालेजों के बंद होने के बाद भी छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई में जुटे शिक्षकों की मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जमकर तारीफ की। साथ ही उन्हें भी डॉक्टर और पुलिस वालों की तरह कोरोना संकट काल में फ्रंट लाइन का कार्यकर्ता बताया। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को राहत देते हुए उन्होंने ऑनलाइन क्लास और प्रतिदिन की रिपोर्टिंग जैसे कार्यों से मुक्त रखने के निर्देश दिए। अभिभावकों, छात्रों के बाद केंद्रीय मंत्री निशंक गुरुवार को शिक्षकों से भी ऑनलाइन चर्चा कर रहे थे। इस दौरान शिक्षकों की ओर से उठाई गए कई समस्याओं का तुरंत ही समाधान भी कर दिया।