Header Ads

यूपी बोर्ड की कॉपियों का रेड जोन में भी जल्द शुरू होगा मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की कॉपियों का रेड जोन में भी जल्द शुरू होगा मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की कॉपियों का रेड जोन में भी जल्द शुरू होगा मूल्यांकन
जल्द ही रेड जोन में भी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिलों को पत्र लिख कर कहा है कि यदि उनके जिले में हॉटस्पॉट में मूल्यांकन केन्द्र है तो उसे बदलते हुए नए केन्द्र का प्रस्ताव 15 मई तक उपलब्ध कराएं।राज्य
सरकार ग्रीन जोन में 5 मई से और ऑरेंज जोन में 12 मई से मूल्यांकन शुरू करवा चुकी है। हालांकि शिक्षक नेता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। वे मूल्यांकन के लिए घर पर कॉपियों को भिजवाने की मांग कर रहे हैं। बदायूं के मूल्यांकन केन्द्र में 4 परीक्षकों के शरीर का तापमान बढ़ा होने पर लौटा दिया गया था, उनका हवाला देते हुए शिक्षक नेता मांग कर रहे हैं कि कॉपियों के मूल्यांकन में शिक्षकों को कोरोना संक्रमण होने का डर है लिहाजा कॉपियां घर भेजी जाएं। हालांकि बरेली के माध्यमिक शिक्षा निदेशक प्रदीप सिंह का कहना है कि उन शिक्षकों का केवल तापमान बढ़ा था। लेकिन उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है। मेडिकल टीम उनकी जांच कर चुकी है। उन्हें घर में ही रहने को बोला गया है।