Header Ads

Coronavirus: Amazon और Flipkart पर कल से शुरू होगी स्मार्टफोन की सेल

Coronavirus: Amazon और Flipkart पर कल से शुरू होगी स्मार्टफोन की सेल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही देश के राज्यों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। भारत सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, ग्रीन और ऑरेंज जोन में कल यानी 4 मई से गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब लोग कल से स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी और फ्रिज तक खरीद सकेंगे। इसके अलावा इन जोन में रिटेल स्टोर्स भी खोले जाएंगे।

सरकार की नई गाइडलाइन
भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। इसके साथ ही ग्रीन और ऑरेंज जोन के क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बाजें तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे

रेड जोन के क्षेत्रों को नहीं मिली अनुमति
नई गाइडलाइन के मुताबिक, देश के रेड जोन में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी नहीं होगी। इन क्षेत्रों में लोगों तक केवल जरूरी सामान ही पहुंचाया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना हैं कि सरकार के इस कदम से भारत की अर्थव्यवस्था को दोबारा ट्रैक पर लाया जा सकेगा