Header Ads

भत्ते पर शिक्षक और कर्मचारी हुए लामबंद, कर्मचारियों के छह भत्ते समाप्त करने के विरोध में शासन के खिलाफ आंदोलन की बना रहे रणनीति

भत्ते पर शिक्षक और कर्मचारी हुए लामबंद, कर्मचारियों के छह भत्ते समाप्त करने के विरोध में शासन के खिलाफ आंदोलन की बना रहे रणनीति

उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े महासंघों, परिसंघों के शीर्ष नेताओं की बुधवार को विधान
परिषद में शिक्षक दल नेता और माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आनलाइन
बैठक की। बैठक में सरकार को आगाह किया गया कि वह कर्मचारियों के छह भत्ते समाप्त करने जैसे दमनकारी कदम वापस नहीं लेती है तो लाकडाउन के बाद सरकार और कर्मचारियों के बीच
टकराव संभावित है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, अध्यक्ष कमलेश मिश्र, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर नाथ यादव, जल संस्थान
कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेन्द्र यादव, नेबू लाल, स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री चंद्र शेखर, दैनिक वेतन संविदा श्रमिक वर्कचार्ज महासंघ के महामंत्री राम भजन मौर्य समेत कई बड़े कर्मचारी नेताओं ने
भाग लिया। निर्णय की जानकारी देते हुये समिति प्रवक्‍ता बताया कि समिति का मत है कि शासन के पास वित्तीय संसाधन जुटाने के अनेक उपाय होते हैं जो दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है।