Header Ads

69000 के रिजल्ट में एक-एक अंक पर हजारों अभ्यर्थी, बीएड की वजह से बढ़ा उत्तीर्ण प्रतिशत

69000 के रिजल्ट में एक-एक अंक पर हजारों अभ्यर्थी, बीएड की वजह से बढ़ा उत्तीर्ण प्रतिशत

सचिव का कहना है कि लिखित परीक्षा में एक-एक अंक पर हजारों अभ्यर्थी रहे हैं। इसीलिए जब केवल तीन अंक सभी को दिए गए तो 14 से 16 हजार अभ्यर्थी बढ़े हैं, वरना परिणाम का प्रतिशत कम होता।

बीएड ने बढ़ाया उत्तीर्ण प्रतिशत
भर्ती परीक्षा में डीएलएड, शिक्षामित्र और अन्य के सफल होने की संख्या 50 हजार से कम है। उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ने की एकमात्र वजह बीएड अभ्यर्थी हैं, जो कई अन्य परीक्षाओं की तैयारी में जुटे थे।