Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट में 66 फीसदी से अधिक बीएड के ही अभ्यर्थी, डीएलएड वालों के अवसर हुए कम

69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट में 66 फीसदी से अधिक बीएड के ही अभ्यर्थी, डीएलएड वालों के अवसर हुए कम

69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट में 66 फीसदी से अधिक बीएड के ही अभ्यर्थी, डीएलएड वालों के अवसर हुए कम
परिषदीय विद्यालयों के लिए 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड वालों को मौका दिए जाने से डीएलएड अभ्यर्थियों के अवसर कम हो गए।  शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक ओर जहां बीएड से 97 हजार (66 फीसदी) से अधिक दावेदार सफल हुए हैं, वहीं डीएलएड से मात्र 38 हजार (26 फीसदी) अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली है।
डीएलएड अभ्यर्थियों का कहना है कि एनसीटीई की ओर से बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती के अर्ह मान लेने से उनके अवसर कम हो गए।