Header Ads

69000 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण 68500 का नियुक्त शिक्षक नहीं मांगेगा नियुक्ति

69000 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण 68500 का नियुक्त शिक्षक नहीं मांगेगा नियुक्ति


69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 68500 भर्ती में शिक्षक बने रवीश कुमार मिश्र ने दैनिक जागरण को बताया कि उन्होंने 69000 भर्ती की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे सहायक अध्यापक हैं इसलिए अन्य अभ्यर्थियों के चयन में बाधा नहीं बनेंगे। नियुक्ति के लिए वे प्रतिभाग नहीं करेंगे।
असल में, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में दोगुने से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं। इसमें आधे से अधिक का बाहर होना तय है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मांग कर रहे थे जो अभ्यर्थी 68500 भर्ती में शिक्षक बन चुके हैं उन्हें सरकार इस भर्ती में चयनित होने से रोक दें लेकिन, चयन प्रक्रिया में किसी को मना नहीं किया जा सकता। बस्ती जिले के प्राथमिक विद्यालय त्रिगुनौता विकासखंड र्हैया में सहायक अध्यापक रवीश कुमार मिश्र ने खुद चयन प्रक्रिया से अपने को अलग कर लिया है।