Header Ads

शिक्षकों के 3900 पदों का निदेशालय ने अधियाचन भेजने की अनुमति मांगी

शिक्षकों के 3900 पदों का निदेशालय ने अधियाचन भेजने की अनुमति मांगी

प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 3900 पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा निदेशालय में तैयार कर लिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने शासन को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए इसे उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजने की अनुमति मांगी है।

प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों से असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की सूचना उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजी गई थी। शासन के निर्देश पर रिक्त पदों का सत्यापन कराने के बाद निदेशालय ने फरवरी के पहले सप्ताह में शासन को 43 विषयों के 3900 रिक्त पदों का ब्योरा भेजा था। अभी तक शासन से भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई पत्र नहीं भेजा गया है। छात्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए दबाव बना रहे हैं। निदेशक ने शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।