Header Ads

ऑनलाइन शिक्षा को तैयार कराए गए 15 लाख से ज्यादा ई-कंटेन्ट

ऑनलाइन शिक्षा को तैयार कराए गए 15 लाख से ज्यादा ई-कंटेन्ट

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को आनलाइन शिक्षा के सहारे से उबारने की कोशिशें शुरू तो हुईं लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं हैं।

विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का एक वर्ग तो ऑनलाइन शिक्षा से लाभान्वित हो रहा है लेकिन एक बड़ा वर्ग अभी इससे अछूता ही है। इस वर्ग के लिए शिक्षकों ने आनलाइन टीचिंग के लिए 1.5 लाख से ज्यादा ई-कन्टेन्ट्स तैयार किए हैं।

ब्लैकबोर्ड ही नहीं बल्कि अब ऑनलाइन कक्षाएं भी सरकारी से लेकर निजी स्कूलों तक में अनिवार्य रूप से चलाई जाएंगी। राज्य सरकार ने एक कमेटी गठित की है जो शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल व आईटी तकनीक के बेहतर इस्तेमाल पर कार्ययोजना तैयार करेगी।