Header Ads

मृत शिक्षक के परिवार को दिया आर्थिक मदद का आश्वासन





बाराबंकी):

बनीकोडर टीचर्स सेल्फ केयर टीम के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मऊ गोरपुर निवासी दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।

राजेश कुमार वर्मा बनीकोडर के बनपुरवा के प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक थे। स्कूल में ही ब्रेन हेमरेज होने से वह कोमा में चले गए थे। कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संरक्षक सुधीर कुमार व आइटी सेल प्रभारी राज कुंवर दुबे के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजकुमार दुबे ने बताया कि प्रदेश के करीब ढाई लाख शिक्षक इस संस्था से जुड़े हुए हैं। शिक्षक हर माह एक निश्चित धनराशि संस्था के कोष में जमा करते हैं, जिसका प्रयोग किसी शिक्षक या उसके परिवार पर आने वाली मुसीबत के समय किया जाता है।

प्रवक्ता प्रशांत वर्मा, बंकी ब्लाक प्रभारी अखिलेश कुमार बाजपेई, राजकुंवर, राघवेंद्र सिंह सुमन, हिमांशु वर्मा, सह संयोजक परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।

• स्कूल में ही ब्रेन हेमरेज होने से कोमा में चला गया था शिक्षक

• पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षक को दी श्रद्धांजलि

शिक्षकों ने की बैठक

बीआरसी केंद्र बड़ेल बंकी में गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कायाकल्प के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित करना बंद किया जाना चाहिए। प्रधान द्वारा विद्यालय में किए जा रहे कायाकल्प का ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए स्कूल में चस्पा किया जाए। टैबलेट संबंधी विसंगतियों को दूर किया जाए। बैठक में नीरज श्रीवास्तव, अरविंद अंजान, कुलदीप सिंह पटेल, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं