Header Ads

सभी परिषदीय विद्यालयाें के शिक्षक 22 सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कर रहे शिक्षण कार्य

बहराइच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की ओर से पिछले एक मार्च से आंदोलन चल रहा है। विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी परिषदीय विद्यालयाें के शिक्षक 22 सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को भी काली पट्टी बांधकर कार्य करने के साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल को सौंपा।








जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के दिए गए आदेश के विरोध जिसमें एमडीएम, छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी, बिना सिम दिए टैबलेट का संचालन, टैबलेट को स्कूल में न रखकर व्यक्तिगत सुरक्षित रखना, शिक्षक समस्याओं का निस्तारण न करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अपेक्षा की गई कि वे शिक्षकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष एम सिराजुद्दीन न्यूटन, प्रांतीय संयुक्त मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, जिला महामंत्री डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, अनीस अहमद, आसिफ, अनुराग मिश्र, प्रेमकांत यादव, आशुतोष वर्मा, सरजू प्रसाद मिश्र सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं