Header Ads

प्राथमिक शिक्षा बच्चों का बढ़ाती है उत्साह



लखनऊ। हर बच्चा प्रतिभावान होता है। बच्चों के लिए प्राइमरी शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्राइमरी शिक्षा के दौरान ही बच्चों में सर्वाधिक आत्मविश्वास बढ़ता है। स्कूल जाने के प्रति बच्चों का उत्साह ही किसी स्कूल की उत्कृष्टता का प्रमाण है।


अशियाना स्थित प्री-स्कूल किडजी के सफलतम 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम में यह विचार सरोजनीगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने व्यक्त किए। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत होगी तो राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं