Header Ads

ऐलान: ईपीएफ पर 8.15 फीसदी ब्याज को मंजूरी


नई दिल्ली, एजेंसी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उनकी जमा राशि पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।


ईपीएफओ ने सोमवार को जारी आदेश में क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्धारित दर से ब्याज सदस्यों के खातों में जमा करने को कहा है। यह आदेश ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद आया। ईपीएफओ ने मार्च 2022 में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया था। यह 1977-78 के बाद से सबसे कम ब्याज दर थी, तब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी।

कोई टिप्पणी नहीं