Header Ads

आज से खुलेगा यूपी बोर्ड, दर्ज कराएं आपत्ति




प्रयागराज। 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद सोमवार से बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालय खुलेंगे। सोमवार से बोर्ड मुख्यालय के साथ ही प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) खुल जाएगी। छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं (नाम, जन्मतिथि या विषय संशोधन) की शिकायत यहां दर्ज कराकर समाधान पा सकते हैं। परीक्षार्थी इंटरनेट से प्राप्त परिणाम की प्रति के साथ अपनी शिकायत साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन के रूप में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं