Header Ads

स्मार्ट बनेंगे अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में स्कूल, ये होंगी सुविधाएं

लखनऊ। प्रदेश के लगभग 45 हजार गरीब अल्पसंख्यकों के बच्चों को भी स्मार्ट सुख-सुविधाओं से लैस स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग 25 अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों के 5-6 स्कूलों को अभ्युदय कम्पोजिट मॉडल स्कूल की तरह विकसित करेगा। इसमें कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, भाषा लैब समेत गणित व विज्ञान की लैब भी होगी।


कुल 144 स्कूलों के लिए बजट मांगा गया है। यहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होगी।

ये होंगी सुविधाएं

यहां 20 कम्प्यूटर वाली लैब होगी और इसके साथ ही स्मार्ट क्लास का सेटअप भी लगाया जाएगा। इन स्कूलों में भाषा प्रयोगशाला होगी। खेल का मैदान भी होगा। विभिन्न खेलकूद के साथ ओपन जिम भी होगा। स्कूल में फर्नीचर होगा और आरओ की व्यवथा भी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं