Header Ads

बोले बीएसए - जब तक मैं बैठा रहूंगा, आप भी मौजूद रहेंगे


संतकबीरनगर। कर्मचारियों के समय से पूर्व कार्यालय छोड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती कर दी है। बीएसए ने कर्मचारियों को आदेश जारी कर कहा है कि जब तक वह कार्यालय में रहेंगे सभी लोग कार्यालय में मौजूद रहेंगे जिससे कार्यालय का कार्य सही तरीके से संपादित हो सके 11 अक्तूबर को कार्यालय से समय पूर्व गायब होने वाले सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी, समस्त समन्वयक व अन्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।




बीएसए अतुल कमार तिवारी ने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों की लगातार शिकायत मिल रही थी कि वे समय से पूर्व कार्यालय से फरार हो जाते है जिससे सरकारी कार्य में बाधा पैदा होती है सही तरीके से कार्य नहीं हो पाते हैं। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया था कि जब तक वह कार्यालय में हैं सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके बावजूद सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जिला रजनीश वैद्यनाथ, जिला समन्वयक एमआईएस बजरंगी लाल विश्वकर्मा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण नवीन दुबे, जिला समन्वयक निर्माण हृदय नारायण त्रिपाठी, लेखाकार चंद्रेश्वर मिश्र, कंप्यूटर ऑपरेटर शशि कुमार यादव, मनव्वर हुसैन, अनुचर चंद्रभान, रामसांवर, राजेश कुमार समय से पहले कार्यालय से नदारद हो गए जिससे महत्वपूर्ण पत्रावलियों व प्रकरण के निस्तारण में अनावश्यक बिलंब एवं कठिनाई हुई है। ऐसे में इन सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उस दिन का वेतन रोक दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं