Header Ads

बीएसए ने परिषदीय शिक्षकों का वेतन किया बहाल

बलरामपुर, शैक्षिक कार्य में लापरवाही करने पर चार शिक्षा क्षेत्रों के 13 विद्यालयों के समस्त अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग ने रोक दिया गया था। यह 29 सितम्बर 2022 को विभाग ने स्कूलों के विभिन्न गतिविधियों में शिथिलता बरतने पर किया था। बीएसए ने कार्य पूर्ण होने एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण मिलने पर सभी 13 विद्यालयों का वेतन बहाल कर दिया है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने चार शिक्षा क्षेत्रों के 13 विद्यालयों के रोके गए शिक्षकों के वेतन को बहाल कर दिया है। इनमें मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल भगवानपुर, कहारनडीह, प्राथमिक स्कूल सिंहपुर, उच्च प्राथमिक स्कूल देवपुरा के साथ शिक्षा क्षेत्र पचपेड़वा के प्राथमिक स्कूल भाकुरहवा बड़का, हर्रैया चंद्रसी, सेमराहवा व उच्च प्राथमिक स्कूल बिशुनपुर टटनवा शामिल हैं। 29 सितंबर 2022 को स्कूल में डीबीटी के साथ शैक्षिक कार्य में लापरवाही पाए जाने पर वेतन रोक दिया था। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के प्राथमिक स्कूल बबनपुरवा, कोल्हुई बिनोहनी, महमूदनगर, पटियाला ग्रंट एवं शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के प्राथमिक स्कूल जय सिंह डीह शामिल है। इन सभी स्कूलों के शिक्षकों का भी वेतन बहाल कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन सभी विद्यालयों से स्पष्टीकरण लेकर एवं कार्य को पूरा करने पर वेतन बहाल कर दिया गया है। साथ ही कड़ी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न की जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं