Header Ads

दीक्षा ऐप पर सम्प्रति गतिमान प्रशिक्षण के सन्दर्भ में अतिमहत्वपूर्ण तथ्य:




🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯



*1.* अपनी *दीक्षा प्रोफाइल को अपडेट कर लें*, उसमें आपका नाम, ब्लॉक, विद्यालय, जनपद प्रदर्शित होना चाहिये ।

*2.* बार-बार लॉगिन करने को रिडायरेक्ट करे, तो लॉगिन करें ।

*3.* Login with state system करें ।

*4.* आपकी *दीक्षा प्रोफाइल आपके मानव सम्पदा प्रोफाइल से जुड़ी हुई है*, अतः प्रत्येक दशा में प्रशिक्षण समय से पूर्ण करें ।

*5.* सम्भाव्य है कि भविष्य में इन प्रशिक्षणों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए आपकी *पदोन्नति/स्थानान्तरण/Character Role (CR)* आदि प्रभावित हों ।

*6.* *New Education Policy 2020* क्रमिक रूप से देश भर में लागू की जा रही है, यह ऑनलाइन प्रशिक्षण भी उसी का हिस्सा हैं ।


*7.* दीक्षा ऐप से जुड़ी किसी भी समस्या को अपने *संकुल ग्रुप* पर लिखें, समाधान होगा ।

*8.* प्रशिक्षण के प्रति नकारात्मक/उपेक्षात्मक दृष्टिकोण छोड़कर इसे ससमय पूर्ण करते रहें ।

*9.* प्रति कार्यदिवस 02 बार-कोड स्कैन करते हुए *Content Play करें* व आत्मसात करें ।

*10.* *"अमुक अध्यापक तो ट्रेनिंग नहीं कर रहे, उनका कौन सा वेतन रुक गया"* जैसे उदाहरणों पर ध्यान न दें, आप विभाग के नवीन परिवर्तनों के प्रति जागरूक रहें ।



सादर निवेदित



*योगेश प्रताप सिंह (ARP विज्ञान) अकादमिक संसाधन समूह, सदर, प्रतापगढ़*

कोई टिप्पणी नहीं