Header Ads

शिक्षक एरियर भुगतान के लिए बीएसए कार्यालय का काट रहे चक्कर

प्रतापगढ़ - कुंडा


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के अलग-अलग परिषदीय स्कूलों में तैनाती पाने वाले 60 से अधिक शिक्षक एरियर भुगतान के लिए बीएसए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। शिक्षकों की मानें तो उनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद वेतन जारी कर दिया गया लेकिन एरियर भुगतान की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों के अभिलेख सत्यापित करा लिए गए हैं, उनके वेतन के साथ एरियर का भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं