Header Ads

बीस शिक्षामित्रों को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला


पीलीभीत। किसान सम्मान निधि का सोशल आडिट चल रहा है। तमाम लोग अपात्र मिल रहे हैं। कई शिक्षक भी हैं लेकिन दिलचस्प बात सामने आई है कि शिक्षक से फिर शिक्षामित्र बने लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। अब वह विभाग के चक्कर काट रहे हैं।





दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि तमाम ऐसे भी लोग ले रहे थे जो पात्र नहीं थे। विभाग ने 84980 किसानों को डिफाल्टर पाया। करीब चीदह हजार से रिकवरी भी होनी है अपात्रों को सूची से बाहर करने के लिए सोशल आडिट कराया गया। इसमें इंजीनियर, डॉक्टर, नौकरीपेशा और भूमिहीन निकले। विभाग ने इनको रिकवरी का नोटिस जारी किया। इसमें कई शिक्षामित्र भी शामिल हैं। दरअसल सपा सरकार जाने पर शिक्षामित्रों का समायोजन रद कर दिया था। ऐसे शिक्षक फिर शिक्षामित्र बन गए समायोजन रद्द होने के बाद भी सम्मान निधि मिलती रही। हालांकि एक चीज बदल गई कि वह शिक्षक से फिर शिक्षामित्र हो गए। सोशल ऑडिट के लिए जब आयकर विभाग से डाटा लिया गया तो उनके भी नाम शामिल हो गए फिर शिक्षामित्र बन गए थे

कोई टिप्पणी नहीं