Header Ads

विशिष्ट आवश्यकता वाले विद्यार्थी होंगे चिह्नित


महराजगंज जिले में संचालित होने वाले 244 माध्यमिक विद्यालयों में विशिष्ट आवश्यकता वाले विद्यार्थी चिह्नित किए जाएंगे उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा करेक्टिव सर्जरी के लिए शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।




जिले में 28 राजकीय, 39 सहायता प्राप्त एवं 177 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो दिव्यांग है तथा उन्हें सहायक उपकरण एवं सर्जरी की आवश्यकता है, उनकी मदद के लिए पहले उन्हें चिकित्सा परीक्षण शिविर के माध्यम से चिह्नित करना है तथा बाद में उन्हें लाभ उपलब्ध कराया जाना है। ऐसे में इन विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार किए जाने के निर्देश प्रधानाचार्यो को दिए गए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं