Header Ads

जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम इसी सप्ताह संभावित


जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम इसी सप्ताह संभावित शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम इसी सप्ताह घोषित होने की पूरी संभावना है। उम्मीद जताई जारी है कि 17 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई से पहले परिणाम जारी हो जाएगा। पीएनपी को शासन की अनुमति का इंतजार है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूलों

में सहायक अध्यापक के 1590 और प्रधानाध्यापक के 304 पदों के लिए 28 अक्टूबर 2021 को परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद 15 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी घोषित परिणाम से असंतुष्ट थे। अभ्यर्थियों का आरोप था कि परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई। इस पर कोर्ट ने पुर्नमूल्यांकन

का आदेश दिया। इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पुर्नमूल्यांकन कराया। संशोधित परिणाम जारी करने को

लेकर पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया था। इस पर सचिव ने आश्वासन दिया था कि संशोधित परिणाम जारी करने के लिए

शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन की अनुमति मिलते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं