Header Ads

PRIMARY KA MASTER:- प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक एक माह से विद्यालय नहीं आए , हेड मास्टर पर हुई यह कार्यवाही

 PRIMARY KA MASTER:- प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक एक माह से विद्यालय नहीं आए , हेड मास्टर पर हुई यह कार्यवाही

प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक एक माह से विद्यालय नहीं आए , हेड मास्टर सस्पेंड
प्रतापगढ़ : बीएसए भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को विकास खंड बिहार में 22 टीमों ने अलग अलग 124 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। अफसरों ने शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम व शैक्षिक गुणवत्ता की हकीकत खंगाली। शाम को मिली रिपोर्ट के बाद बीएसए ने एक हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया, दो का वेतन भुगतान रोक दिया व एक हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।




अफसरों की ओर से बीएसए को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अवतारपुर में तैनात सहायक अध्यापक कुतुबुद्दीन 22 जून से विद्यालय नहीं आए हैं। ऐसे में बीएसए ने हेडमास्टर धर्मेंद्र मिश्र को सस्पेंड कर दिया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। संविलियन विद्यालय मौरी में चूल्हे पर एमडीएम पकाया जा रहा था, साथ ही नामांकन के सापेक्ष बच्चो की उपस्थिति कम रही। ऐसे में हेडमास्टर श्यामलाल सरोज का वेतन रोक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय देवरपट्टी में अफसरों को शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली। साथ ही परिसर में गंदगी मिली। ऐसे में हेडमास्टर पूजा सिंह का वेतन रोक दिया गया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सराय संस्था में सफाई व शैक्षिक गुणवत्ता में कमी मिली। हेडमास्टर से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं