Header Ads

इस में एक बारिश से स्कूल बन गया स्विमिंग पूल , तैरने लगे बच्चे


UP Agra Rain उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बारिश से सरकारी स्कूल स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गए हैं। स्कूल कैंपस, कंपाउंड से लेकर क्लॉस रूम तक हर जगह लबालब पानी भर गया है। स्कूल में पढ़ने आए बच्चे पढ़ने की बजाय तैर रहे हैं। इस दौरान कई बच्चे तैराकी का आनंद लेते हुए नजर आए। वहीं कई बच्चे अपनी कॉपी से कागज फाड़कर उसकी नांव बनाकर पानी में तैराते नजर आए।

जल निकासी की व्यवस्था ना होने की वजह से पानी भर गया। बच्चे और अध्यापक जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल के हालात देखकर दंग रह गए। स्कूलों में लबालब पानी भरा हुआ था। क्लॉस रूम में भी पानी, कंपाउंड में भी पानी, बाथरूम में पानी, हर तरफ पानी ही पानी। अब इस माहौल में कोई क्या पढ़े और क्या पढाए लिहाजा कई टीचर्स ने किसी खाली जगह देखकर वहीं बैठ गए और बच्चे जो स्कूल में पढ़ने के इरादे से आए थे वो भरा पानी देखकर खुश हो गए।

बारिश को लेकर इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजना का दुरुपयोग किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए विकास कार्यों की एक बारिश ने पोल खोलकर रख दी है।

.

कोई टिप्पणी नहीं