Header Ads

ग्रीष्मावकाश में भी बेसिक अध्यापकों से विभागीय कार्य लेने पर शिक्षक संघ ने किया विरोध

 ग्रीष्मावकाश में भी बेसिक अध्यापकों से विभागीय कार्य लेने पर शिक्षक संघ ने किया विरोध

बहराइच, मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला पदाधिकारियों ने शिक्षको से ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षको से विभागीय कार्य लेने, तथा नामांकन लक्ष्य पूरा न करने पर वेतन बाधित जैसी अन्य समस्याओं पर बीएसए कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को 15 सूत्रीय पत्र देकर शीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया।




संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र व महामंत्री उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियो ने बीएसए अजय कुमार से मुलाकात कर शासन द्वारा प्रदत्त ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी शिक्षकों से विभागीय कार्य हेतु खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा अनावश्यक तौर पर मानसिक दबाव बनाए जाने, छात्र नामांकन लक्ष्य अपूर्ण व अन्य अल्प त्रुटियों होने पर वेतन बाधित करने, विधानसभा निर्वाचन में कतिपय कारणों से अनुपस्थित शिक्षकों के बाधित वेतन भुगतान, शिक्षको को एक से अधिक विद्यालय के प्रभार से मुक्त करने, विद्यालय के एसएमसी खाते को सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालन की बाध्यता की बजाय किसी राष्ट्रीय बैंक में संचालन हेतु राज्य स्तरीय उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आदेश संशोधन का प्रयास करने, शिक्षामित्र अनुदेशक के मानदेय का भुगतान को नियमित प्रत्येक माह की एक तारीख को करने, विद्यालय रसोइयों को उनके परिश्रमिक का समय से भुगतान करने, वेतन शासन द्वारा प्रत्येक माह शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु मान्यता प्राप्त संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हेतु बैठक की तारीख निर्धारित करने, विद्यालयों में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारी न आने, लंबित एरियर भुगतान, शासन द्वारा स्थानांतरित बीईओ को कार्यमुक्त करने आदि के सम्बंध में पत्र देकर वार्ता की।

बीएसए ने संगठन के पदाधिकारियों से पत्र में उल्लिखित बिंदुओं पर उनके स्तर से यथसम्भव निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। वार्ता के दौरान संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, उपाध्यक्ष सैयद सुरूर अख्तर, ब्लॉक महामंत्री शिवपुर योगेश त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष रिसिया धमेंद्र राठौर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं