Header Ads

डीएम विजय किरन आनंद के औचक निरीक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग फेल, कार्यालय में 19 मिले अनुपस्थित, वेतन रोका


डीएम विजय किरन आनंद ने सोमवार को बीएसए कार्यालय का 10:15 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेसिक, समग्र शिक्षा अनुभाग के 19 अधिकारी, कर्मचारी और लिपिक अनुपस्थित मिले। डीएम ने सभी अनुपस्थित मिले कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन रोक दिया है। साथ ही सभी को तीन दिन के अंदर अनुपस्थिति के संबंध में साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा।


औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने सबसे पहले बीएसए के कक्ष में पहुंचे। बीएसए के बारे में पूछताछ की। उपस्थित कर्मियों ने बताया कि वह कोर्ट गये हुए हैं। इस दौरान उनके निरीक्षण में जो भी कर्मचारी अनुपस्थित मिलते गये। उनके नाम के आगे अनुपस्थित लिखते हुए अगले आदेश तक वेतन रोकने की कार्रवाई की।

इन अनुपस्थित कर्मियों का रोका गया वेतन

जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल, लेखाकार आलोक कुमार जायसवाल, एसएसएस लिपिक संजय कुमार कार्यालय सहायक अनुज श्रीवास्तव, अनुचर अजय तिवारी, सहायक लेखाधिकारी वित्त भारतेन्दु अनमोल, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद दूबे, प्रधान सहायक बेसिक शिक्षा महेन्द्र प्रसाद, उर्दू अनुवाद बेसिक शिक्षा कट्टूसिया खातून, परिचारक बेसिक शिक्षा चंद्र भूषण, परिचारक महताब, परिचारक सुशील त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक बेसिक शिक्षा अश्वनी पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर बेसिक शिक्षा अनीष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एमडीएम दीपक पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर एमडीएम अनिल श्रीवास्तव


कोई टिप्पणी नहीं