Header Ads

विद्यालय में प्रधानाध्यापक का सोते हुए वीडियो वायरल

 विद्यालय में प्रधानाध्यापक का सोते हुए वीडियो वायरल

बड़ौत (बागपत)। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़का के प्रधानाध्यापक का विद्यालय में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बीएसए के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी जांच बीईओ को सौंपी है।



उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़का में प्रधानाध्यापक हारुण अली मन्नवर है। इन्हें राज्यपाल पुरस्कार भी मिला हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर इनका एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानाध्यापक जमीन पर बोरी बिछाकर सो रहे हैं। इस कमरे में मिड-डे-मील बनाने के बर्तन आदि भी रखे हुए हैं। कमरे के बराबर में कक्षा चल रही है, जिसमें एक अध्यापिका बच्चों को पढ़ा रही है। उधर, इन्हीं प्रधानाध्यापक का एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यह कुर्सी पर बैठकर सो रहे है और दोनों पैर सामने मेज पर रखे हुए हैं। बराबर में अध्यापक और अध्यापिकाएं बैठी हुई है। बता दे कि गत दिनों डायट प्रवक्ता ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। प्रधानाध्यापक हारुण अली मन्नवर स्कूल के समय में नमाज पढ़ने गए हुए मिले थे। बीएसए राघेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। बीईओ बड़ौत से जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं