Header Ads

बीएसए को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षक व एक शिक्षा मित्र

 बीएसए को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षक व एक शिक्षा मित्र

रामपुर। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निरीक्षण में दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। कई स्कूलों में गंदगी मिली। सफाई व्यवस्था न मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जताई। गैरहाजिर शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।


मंगलवार को बीएसए कल्पना सिंह ने विकास खण्ड चमरौआ एवं नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय मडैयान शादी नगर में सहायक अध्यापक अल्का सिंह अनुपस्थित पाई गईं। विद्यालय में वार्षिक परीक्षा संचालित थी। विद्यालय में अधिकतम छात्र-छात्राएं बिना यूनिफार्म के ही परीक्षा दे रहे थे। कार्यालय भी अव्यवस्थित मिला। कक्षाओं एवं प्रांगण में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी। लाइब्रेरी एवं खेल सामग्री की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। किचन शेड होने पर भी उसका उपयोग नहीं किया गया। मॉडल प्राइमरी स्कूल रायपुर में निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापिका शकुंतला आर्य एवं शिक्षा मित्र अंजू देवी अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बचे भोजन के अवशेष पाये गये। अधिकतम छात्र-छात्राओं को बिना यूनिफार्म के पाया गया। विद्यालय का कार्यालय कक्ष एवं कक्षा-कक्षों में गन्दगी मिली। विद्यालय के प्रांगण, शौचालय एवं मल्टीपल हैण्डवॉश भी गंदा मिला। मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार एवं गुणवत्ता युक्त नहीं पाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा संचालित थी। सभी छात्र-छात्राएं व्यवस्थित रूप से परीक्षामें प्रतिभाग करते मिले। यहां भी अधिकांश छात्र-छात्राएं बगैर यूनिफार्म के मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर में भी गंदगी मिली। विद्यालय में लाइब्रेरी एवं खेल सामग्री की उचित व्यवस्था नहीं पायी गयी। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का वेतन बाधित किया गया है। तथा कमियों को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं