Header Ads

शिक्षकों की शिकायत पर शिक्षक को किया सस्पेंड


मैनपुरी, घिरोर के नाहिली स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेश कुमार यादव को आखिरकार निलंबित कर दिया गया। नाहिली के शिक्षकों ने बीएसए को शिकायती पत्र देकर शिक्षक पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। आरोपों की जांच की गई तो शिक्षक पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया।



कंपोजिट विद्यालय नाहिली में अजीत कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, सावित्री तथा प्रीति की ओर से 21 मार्च को बीएसए को शिकायती पत्र दिया गया। इसमें राजेश कुमार यादव पर आरोप लगाए गए। 28 मार्च को बीएसए कमल सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक राजेश कुमार को नियमों के विरुद्ध कार्य करने, बाहरी छात्राओं को बुलाकर स्कूल के कार्यों में हस्तक्षेप करने और सहायक अध्यापक प्रीति की छवि खराब करने एवं स्कूल में मनमानी करने का दोषी ठहराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं