Header Ads

यूपी : प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट, जानिए कौन-कौन से जिले होंगे चपेट में

 यूपी : प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट, जानिए कौन-कौन से जिले होंगे चपेट में

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी यूपी के कई जिलों में घने कोहरे छाए रहने के आसार हैं। वहीं, पश्चिम यूपी में शीत लहर और शीत दिवस के आसार हैं। यह स्थिति 16 जनवरी तक बनी रहेगी। कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।



सहारनपुर, बागपत, पीलीभीत, हापुड़, शामली, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर व बरेली में घने कोहरे के साथ दिन के सर्वाधिक ठंडे रहने के आसार हैं। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, फर्रुखाबाद, इटावा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासगंज, संभल, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाके में भी तेज ठंड के आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं