Header Ads

स्कूलों में प्री-प्राइमरी शिक्षा देने की तैयारी

 स्कूलों में प्री-प्राइमरी शिक्षा देने की तैयारी

औरैया। निपुण भारत के तहत बुनियादी साक्षरता को प्रोत्साहन देने के लिए ब्लॉक एरवाकटरा में ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नई शिक्षा नीति के अनुसार प्री-प्राइमरी कक्षा संचालन की जानकारी दी गई।


ब्लाक सभागार एरवाकटरा में मंगलवार को कार्यशाला का शुभारंभ बीईओ सुधीर कुमार गुप्ता व बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या यादव ने किया। बीईओ सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षणों को जिम्मेदारी के साथ लागू करें। कार्यशाला में मिनट-टू-मिनट कार्य योजना के अनुसार शिक्षक संकुल राहुल गुप्ता, नीरज कुमार व संजय कुमार सिंह की ओर से प्री स्कूल किट, गतिविधि एवं शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री सृजन का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं