Header Ads

जिनके ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली का तार गुजरा तो नहीं बनेगा यूपी बोर्ड का एग्जाम सेंटर

 जिनके ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली का तार गुजरा तो नहीं बनेगा यूपी बोर्ड का एग्जाम सेंटर

सिद्धार्थनगर। बोर्ड परीक्षा में ऐसे विद्यालय इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बन सकेंगे, जिनके ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली का तार गुजरा हुआ होगा। अगर गेट, प्रशासनिक कक्ष और कक्षाओं के कमरे के ऊपर से तार गुजरा हुआ है तो ऐसे विद्यालय को आवेदन के बाद भी बाहर कर दिया जाएगा। हादसे की आशंका को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह निर्णय लिया है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षा  में केंद्र निर्धारण के लिए प्रक्रिया । शुरू कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा केंद्र के चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने चयन के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। केंद्र बनने के इच्छुक विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य बोर्ड की ओर से जारी किए गए पोर्टल पर सारा ब्योरा देते हुए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इस बार परिषद ने कई और बदलाव कर दिया है। विद्यालय में विद्युत आपूर्ति जरूरी है, जिससे सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा सके। पर अगर विद्यालय के प्रवेशद्वार, प्रशासनिक कक्ष और बच्चों के बैठने वाले कक्ष के ऊपर से अगर हाई वोल्टेज बिजली का तार गुजरा हुआ है तो उन्हें इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं