Header Ads

ताली-थाली बजाकर की पेंशन बढ़ाने की मांग

 ताली-थाली बजाकर की पेंशन बढ़ाने की मांग

शामली। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति का पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन 11वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को पद्म सिंह पांचाल, ओमप्रकाश शर्मा, हरपाल सिंह, बावरा, रामदेव शर्मा, राजपाल पांचाल, जियालाल, ओमवीर, रामकिशन धीमान, रमेश विश्वकर्मा, चमन लाल अरोड़ा, वीरेंद्र कुमार, श्याम लाल शर्मा बैठे। वरिष्ठ नागरिक व विधवाओं ने कहा कि के सुविधाजनक जीवन यापन के लिए 500 रुपये नाकाफी है। सरकार पेंशन बढ़ाकर 3000 हजार रुपये किए जाएं।




 आंदोलनकारियों ने ताली-थाली और घंटा बजाकर सरकार को जगाने का काम किया। अध्यक्षता इलम चंद ने की तथा संयोजक महिपाल शर्मा रहे। संचालन सत्यप्रकाश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर रामकुमार शर्मा, सतवीर मूंछ, अशोक वशिष्ठ, प्रेमचंद्र मित्तल, डॉ. मुबारक अली, आशुतोष पंवार, पवन कुमार, विश्वनाथ शास्त्री, श्रीपाल गोयल, बाबूराम पंवार, कटारी देवी, कृष्णा देवी, प्रेमा, विमला देवी, विजेंद्र कुमार, माया देवी, रामधन, फूलवती, सुरेश कुमार, कश्मीर सिंह, जयवीर कुड़ाना, राजेंद्र सिंह, कुलश्रेष्ठ सैनी, राजेंद्र सिंह, रामचरण, वीरसैन, बृजपाल, रामानंद मौर्य, विश्वनाथ शास्त्री आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं