Header Ads

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: बढ़ेगी पेंशन की रकम,20,000 रुपए के बेसिक पर मिलेंगे 8,571 रुपए, जानिए कैसे

  कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: बढ़ेगी पेंशन की रकम,20,000 रुपए के बेसिक पर मिलेंगे 8,571 रुपए, जानिए कैसे 

कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) ईपीएस पर लगी कैपिंग को हटाने की लगातार मांग की जा रही है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई कर रहा है. मौजूदा ढांचे में, ईपीएस योजना के तहत पेंशन के लिए प्रति माह 15000 रुपये की अधिकतम सीमा तय की गई है। जब कोई कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का सदस्य बन जाता है, तो वह भी EPS का सदस्य बन जाता है. कर्मचारी के मूल वेतन का 12% योगदान पीएफ में जाता है. यही हिस्सा कर्मचारी के अलावा नियोक्ता के खाते में भी जाता है. लेकिन, नियोक्ता के योगदान का एक हिस्सा ईपीएस यानी कर्मचारी पेंशन योजना में जमा होता है. ईपीएस में मूल वेतन का योगदान 8.33% है. हालांकि, पेंशन योग्य वेतन की अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है। ऐसे में पेंशन फंड में हर महीने अधिकतम 1250 रुपये ही जमा किए जा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं