Header Ads

महारैली में आज शिक्षक और कर्मचारी भरेंगे हुंकार

 महारैली में आज शिक्षक और कर्मचारी भरेंगे हुंकार

शिक्षक और कर्मचारी अपनी लम्बित मांगों की पूर्ति के लिए इको ग्रार्डन में मंगलवार को महारैली में सरकार की नीतियों के खिलाफ बिगुल फूकेंगे। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की ओर से होने वाली महारैली में सभी विभागों के शिक्षक आवाज बुलंद करने आ रहे हैं। अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षक और कर्मचारी बसों से लखनऊ के लिए निकल चुके हैं। सुबह आठ बजे तक सभी शिक्षक-कर्मचारी रैली स्थल पर पहुंचने लगेंगे। बड़ी संख्या में लोग लखनऊ पंहुच चुके हैं और शिक्षक भवन रिसाल पार्क में ठहरे हैं। दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि जो शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन पाने का हकदार है। इसलिए पुरानी पेंशन वापसी हमारी मुख्य मांग हैं।


 परिषदीय विद्यालयों में सवा लाख प्रधानाध्यापक पद समाप्त कर दिए गए हैं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है। इनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं