Header Ads

युवाओं को इस महीने के अंत में शुरू होगा टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण

 युवाओं को इस महीने के अंत में शुरू होगा टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण

लखनऊ : युवाओं को राज्य सरकार की ओर से निश्शुल्क टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण इस महीने के अंत में शुरू होगा। शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पात्र युवाओं की सूची जल्द तैयार करें। विश्वविद्यालय, डिग्री कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, पालीटेक्निक संस्थान,


आइटीआइ, पैरामेडिकल व नर्सिंग कालेज सहित कौशल विकास से जुड़े युवाओं को यह तोहफा दिया जाएगा। ऐसे युवाओं की संख्या करीब 68 लाख से एक करोड़ के बीच है। राज्य सरकार करीब तीन हजार करोड़ रुपये इस योजना पर खर्च करेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार करने का काम और तेज कर दिया है। कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन के कारण शिक्षण संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई कराई गई। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे विद्यार्थी जिनके पास टैबलेट व स्मार्ट फोन नहीं था, उन्हें कठिनाई उठानी पड़ी। ऐसे में अब टैबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाने के बाद इन्हें आनलाइन पढ़ाई करने और नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरने में आसानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं