Header Ads

विधायक निधि से प्राथमिक स्कूलों के लिए खरीदा जा सकेगा फर्नीचर

 विधायक निधि से प्राथमिक स्कूलों के लिए खरीदा जा सकेगा फर्नीचर

लखनऊ : ग्राम पंचायत निधि के बाद अब विधायक निधि से भी बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प हो सकेगा। लोक लेखा समिति की बैठक में इसकी सिफारिश की गई। विधायक निधि से विद्यालयों के लिए फर्नीचर खरीदा जा सकेगा। निर्देश है कि इसके लिए विद्यालय विधायकों को पत्र लिखकर अनुरोध करें।


प्रदेश में परिषद के करीब डेढ़ लाख से अधिक विद्यालय हैं। वहां आपरेशन कायाकल्प के लिए पंचायत विभाग के साथ काम किया जा रहा है, इसमें ग्राम पंचायत निधि के 14वें व 15वें वित्त आयोग से धनराशि का इस्तेमाल किया गया है।

अब लोक लेखा समिति की बैठक में कहा गया है कि विधायक निधि से फर्नीचर की व्यवस्था की जा सकती है। विधायक निधि के मार्गदर्शी सिद्धांत के प्रस्तर 23 में व्यवस्था की गई है कि स्कूलों में विधायक निधि से फर्नीचर खरीदा जा सकता है।

लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को मिलेगा लाभ

कोई टिप्पणी नहीं