Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के निर्देश

 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के निर्देश

संतकबीरनगर। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके तहत जिले में 65 शिक्षकों की तैनाती हुई है। जांच में गलत प्रमाण पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

शासन ने 65 हजार शिक्षक भर्ती के तहत तीन चरण में शिक्षकों का चयन किया है। तीसरे चरण में जिले में 65 शिक्षकों की तैनाती हुई है। इन शिक्षकों को अभी तक विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है। ये शिक्षक बीएसए कार्यालय पर हाजिरी लगाते हैं।



शिक्षकों का विद्यालय आवंटन शासन स्तर से ऑनलाइन होना है। इधर, शासन ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने समस्त बीएसए को पत्र भेजकर शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों का पूरा डाटा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड करने को कहा है। शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि परिषद के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं