Header Ads

वेतन न मिलने से शिक्षकों का त्योहार फीका, आक्रोश

 वेतन न मिलने से शिक्षकों का त्योहार फीका, आक्रोश

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने किया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा कि 13 अक्टूबर हो गया और कल से रामनवमी व दशहरा के अवकाश शुरू हो रहे हैं लेकिन अभी तक जिले के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला। शासन  स्तर से वेतन की ग्रांट ही नहीं रिलीज हो सका। रामनवमी व दशहरा एक अति महत्वपूर्ण पर्व है। इतने महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि शिक्षक कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने से लेकर शासन व सरकार के समस्त उच्च प्राथमिकता के कार्य मनोयोग से करते हुए शिक्षण कार्य भी कर रहा है। जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि रामनवमी व दशहरे में वेतन न मिलने से शिक्षकों का त्योहार फीका हो गया है। बैठक को कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, वीरेंद्र धर दुबे, अजय सिंह, डाक्टर गोविंद राय, राजेश पांडेय, हरिहर पांडेय, प्रेमप्रकाश सिंह, राकेश दुबे, राजेश सिंह, नरेंद्र यादव, प्रतिपाल, सँयुक्त मंत्री युगेश शुक्ल व अनिल चन्द आदि पदाधिकारियों ने वेतन न मिलने से रोष व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं