Header Ads

तीन खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस, जवाब तलब

 तीन खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस, जवाब तलब

गोडा:- छात्रों व अभिभावकों का डीबीटी एप पर बैंक खाता विवरण अपलोड करने में शिथिलता पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर तीन खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कवायद चल रही है। कार्रवाई से पहले उनका पक्ष जानने के लिए नोटिस भेजा गया है। परिषदीय स्कूलों के छात्रों को
निश्शुल्क जूता-मोजा, ड्रेस, स्वेटर व बैग के स्थान पर धनराशि देना है। छात्र/ अभिभावक स्वयं सामग्री क्रय करेंगे। इसके लिए खाता नंबर जुटाया जा रहा है। डीबीटी एप पर विवरण अपलोड करके उनका सत्यापन कराया जा रहा है। जिले में 32 फीसद छात्रों का विवरण ही अपलोड किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्रों से 18 फीसद छात्रों का ही विवरण अग्रसारित किया गया है। शिक्षा निदेशक डा. सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने शिथिलता पर बीएसए से जवाब मांगा था। इसके बाद यहां कार्रवाई शुरू की गई है। बीएसए ने 12 अक्टूबर को गूगल मीट के जरिए समीक्षा बैठक बुलाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं