Header Ads

शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक, संस्कृत विद्यालयों की भर्ती में धांधली की शिकायत पर डीएम ने लिया एक्शन

 शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक, संस्कृत विद्यालयों की भर्ती में धांधली की शिकायत पर डीएम ने लिया एक्शन

चित्रकूट। जिले में संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में धांधली के मामले में पूर्व विधायक के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को को दिया। जिसमें परिणाम पर रोक लगवाने की मांग की है। पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की भी मांग हुई




बुधवार को पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा के साथ संस्कृत विद्यालय के प्रबंधक लवकुश त्रिपाठी, भरतकूप, जेपी मिश्रा व रामानंद द्विवेदी आदि कलक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि जिला मुख्यालय के श्रीगंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज के सभागार में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चली संस्कृत विद्यालय के मानदेय शिक्षकों की भर्ती का 24 पदों के लिए साक्षात्कार खत्म हो चुका है। अब इस चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठे हैं।



इन प्रबंधकों की मानें तो डीआईओएस कार्यालय में चयनित शिक्षकों की सूची भी बन चुकी है। जल्द ही सूची जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं