Header Ads

दुविधा : पीसीएस प्री दें या पीजीटी साक्षात्कार, एक का छूटना तय

 दुविधा : पीसीएस प्री दें या पीजीटी साक्षात्कार, एक का छूटना तय

प्रयागराज : प्रतियोगी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे उन अभ्यर्थियों के सामने अजीब दुविधा खड़ी हो गई है, जो प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं और पीएसएस परीक्षा में भी सम्मिलित होना चाह रहे थे। इसकी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री की परीक्षा 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है और उसी तिथि पर प्रवक्ता संवर्ग के भूगोल विषय की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है।

दोनों की तिथियों में कोई बदलाव की संभावना नहीं होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि कौन सी परीक्षा में सम्मिलित हों। इस स्थिति से परेशान भूगोल विषय के विवेक कुमार साहू सहित कई अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को पत्र लिखकर मांग की कि 24 अक्टूबर को होने वाला वाला उनका साक्षात्कार किसी और तिथि पर करा लिया जाए, ताकि वह पीसीएस प्री की परीक्षा में भी सम्मिलित हो सकें।

इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने कहा है कि विषय वार साक्षात्कार का कार्यक्रम पूर्व में निर्धारित हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं