Header Ads

परिषदीय स्कूलों में विशेष शिक्षकों की तैयार सामग्री से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे

 परिषदीय स्कूलों में विशेष शिक्षकों की तैयार सामग्री से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे

 गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण के लिए विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) टीएलएम तैयार करेंगे। टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) के मद में प्रति शिक्षक पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इस धनराशि का उपयोग स्पेशल एजुकेटर बच्चों की रुचि व आवश्यकतानुसार सरल, स्पष्ट, सुगम तथा पाठ्यक्रम आधारित टीएलएम निर्माण करने में करेंगे।


जनपद में तैनात 46 स्पेशल एजुकेटर के लिए राज्य परियोजना ने दो लाख दस हजार रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। टीएलएम के तहत राइटिंग गाइड, टाइपोस्कोप, पाकेटफ्रेम, ब्रेल स्लेट, टेलर फ्रेम तथा अबेकस आदि शामिल हैं। विभिन्न प्रकार के माडल भी तैयार किए जाएंगे। इनमें ग्लोब, पशु-पशुओं के माडल तथा विज्ञान शिक्षण के लिए डिजिटल थर्मामीटर, स्टाप वाच, दिशा सूचक यंत्र तथा सामाजिक विषय से संबंधित माडल पाठवार तैयार किए जाएंगे।

दिव्यांग बच्चों के टीएलएम के लिए पांच हजार रुपये की दर से शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसको लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। टीएलएम का निर्माण शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करना होगा।

विवेक जायसवाल, जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा

कोई टिप्पणी नहीं