Header Ads

जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक भर्ती-2021 में आफलाइन अभ्यर्थिंयों के लिए बने पांच नए परीक्षा केंद्र

 जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक भर्ती-2021 में आफलाइन अभ्यर्थिंयों के लिए बने पांच नए परीक्षा केंद्र

 प्रयागराज : जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक भर्ती-2021 में हाई कोर्ट के आदेश पर स्नातक में 50 फीसद से कम अंक वालों को शामिल करने पर परीक्षा तैयारी में परिवर्तन करना पड़ा। हाई कोर्ट का आदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव को मिलने के पहले आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र निर्धारित कर प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में नए अभ्यर्थियों से आफलाइन आवेदन लेने के बाद उनके लिए प्रयागराज में अलग से पांच केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह अब कुल 697 केंद्रों पर 17 अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ 692 परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए थे। अब आफलाइन आवेदन के माध्यम से शामिल किए गए अभ्यर्थियों के लिए पांच केंद्र नए बढ़ाए गए हैं। यह बढ़े केंद्र प्रयागराज में बनाए गए हैं। इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के मंडल मुख्यालय के जिलों में होगी। सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा सिर्फ एक घंटे की होगी, जिसमें सिर्फ प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें विद्यालय प्रबंधन का प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं