Header Ads

समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बालिकाओं को 200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा भत्ता

 समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बालिकाओं को 200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा भत्ता

गाजीपुर/मौधा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स योजना शुरू कर दी गई है। इसके तहत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली दिव्यांग बालिकाओं को दो सौ रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा।


जिले में कुल 2269 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1468 प्राथमिक विद्यालय, 352 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 449 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली दिव्यांग बालिकाओं को दो सौ रुपये प्रतिमाह की दर से भत्ता दिया जाएगा, लेकिन इसको प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक विकास खंड से दिव्यांग छात्राओं की सूची एकत्र की जाएगी। इसके बाद अनुमोदन के लिए इसे जिला स्तरीय कमेटी के सामने रखा जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा सत्र में जिले की कुल 350 दिव्यांग बालिकाओं को भत्ता प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन्हें 200 रुपये प्रतिमाह की दर से भत्ता दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं