Header Ads

GIC शिक्षक भर्ती: 1055 केंद्रों पर होगी जीआइसी प्रवक्ता परीक्षा

 GIC शिक्षक भर्ती: 1055 केंद्रों पर होगी जीआइसी प्रवक्ता परीक्षा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) की प्रारंभिक परीक्षा-2020 का आयोजन 19 सितंबर को करेगा। यह कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 4,91,370 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा दिन में 11 से एक बजे तक चलेगी। नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के 16 जिलों में कुल 1055 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक 112 केंद्र प्रयागराज में बने हैं।


लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा के तहत 16 विषयों में 1473 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पुरुषों के 991 तथा महिलाओं के 482 पद हैं। आयोग ने आनलाइन आवेदन 22 जनवरी तक लिया था। परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए एक जिले में एक विषय की परीक्षा होगी। इसके तहत 16 जिलों में 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं