Header Ads

शैक्षिक व भौतिक परिवेश परखने पहुंचे अधिकारी, पूछे यह सवाल

 शैक्षिक व भौतिक परिवेश परखने पहुंचे अधिकारी, पूछे यह सवाल

आजमगढ़:- 

परिषदीय विद्यालय खुलने की बाद शासन से नामित विधि अधिकारी बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ अरूण सिंह शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलो बीआरसों केन्द्रो शैक्षिक व भौतिक परिवेश की हकीकत परखने के लिए पहुंचे। इस दौरान जिले में दस विद्यालयों में कई विदुओ पर जांच की।


परिषदीय विद्यालय खुलने के साथ ही विद्यालयों की पर्यवेक्षण के किये लिए शासन की तरफ से प्रत्येक जिले में प्रदेश स्तरीय अधिकारी नामित
किया है। जिले में तीन व चार सितम्बर को शासन से नामित विधि अधिकारी बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ अरुण सिंह शुक्रवार को पहुंचे। बीआरसी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक व जू. हाईस्कूल के शैक्षिक व भौतिक बातारण की जांच की। शनिवार को पलहनी के भदुली, एकरामपुर, जाफरपुर के कम्पोजिट विद्यालय ब्रह्मस्थान पहुंच कर बच्चों की उपस्थित एमडीएम कायाकल्प के तहत शौचालय, भवन, टायलीकरण, भवनों की रंगाई-पोताई, विद्यालय के अभिलेखों की जांच की।

कोई टिप्पणी नहीं