Header Ads

सपा सरकार बनने पर बहाल होगी पुरानी पेंशन, शिक्षामित्रों को पुनः अध्यापक, अनुदेशकों का मानदेय 17500: प्रो.बी. पांडेय

 सपा सरकार बनने पर बहाल होगी पुरानी पेंशन, शिक्षामित्रों को पुनः अध्यापक, अनुदेशकों का मानदेय 17500: प्रो.बी. पांडेय

बलिया: सपा द्वारा जोर-शोर से विधानसभा चुनाव 2022 में जीत की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर भी पांडे का आगमन हुआ ‌‌सपा कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनने पर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने व शिक्षामित्रों को पुनः अध्यापक बनाने की घोषणा का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी पांडे ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश को लेकर आप सबके बीच आया हूं। अगर आप समाजवादी पार्टी की सरकार बनाते हैं तो पुरानी पेंशन बहाल किया जाएगा।


शिक्षामित्रों को पुनः अध्यापक बनाया जाएगा। अनुदेशकों का मानदेय 17500 रुपए होगा। प्रेरकों को बहाल किया जाएगा। इसके पूर्व भरत यादव प्रेमचंद यादव ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं